Meet Jai Ram Thakur, the Next Chief Minister of Himachal Pradesh. he new chief minister of Himachal Pradesh, Jai Ram Thakur. Like many of India’s politicians, Thakur also hails from a humble background. He was born into a farming family in Mandi district in 1965. His father was poor and it was tough for him to feed the family of three sons and two daughters. Being the last child helped Jai Ram. His father and brothers worked in the fields to get him a better education.
सियासत में किसकी हार से किसका सिक्का चमक उठेगा ये कोई नहीं जानता है ... तभी तो प्रेम सिंह धूमल के नाम पर बीजेपी ने हिमाचल में कमल खिलाया ... लेकिन सीएम पद की कुर्सी पर जयराम ठाकुर बैठेंगे..
विधानसभा चुनाव में प्रेम सिंह धूमल की हार के बाद से ही जयराम ठाकुर को हिमाचल में सीएम पद का सबसे मजबूत दावेदार माना जा रहा था ... अंत में पांचवी बार चुनाव जीतकर परचम लहराने वाले जयराम ठाकुर के नाम पर ही मुहर भी लगी ... जयराम ठाकुर राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के आंगन में पले बढ़े ... फिर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से राजनीति में कदम रखा ... उनकी सबसे बड़ी खासियत यही है कि वो जमीन से जुड़े नेता के तौर पर खुद को हिमाचल में स्थापित कर चुके हैं ...